Who is khushi mali as a new sonu in taarak mehta ka ooltah chashmah…….
Khushi Mali kyo bani taarak mehta ka ooltah chashmah shoe ka hissa ?
तारक मेहता उल्टा चस्मा धारावाहिक से जुडी एक रोचक खबर सामने निकलर आ रही है , की सोनू का किरदार में कुछ बदलाव किए गए है | अब पलक सिंधवानी सोनू का किरदार नहीं निभाएगी , इसकी कुछ खास वजह अभी सामने नहीं आयी है | कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनो सिंधवानी का कुछ प्रोडक्शन के साथ विवाद चला रहा है , उन्होंने दावा किया हे की प्रोडक्शन हाउस टीम उन्हे 30 मिनट का शॉट के लिए घंटो का इंतज़ार करवाते थे इतना ही नहीं पलक ने मेकर्स पर उनका बकाया , जो लगभग 21 लाख रूपए है नहीं देना इलज़ाम भी लहया है | यह है पुरानी सोनू की तस्वीर
अब बात करते है नई सोनू की जिसने रीप्लेस किया है ओल्ड सोनू को वैसा ख़ुशी मालिक कुछ खास काम नहीं किया , लेकिन ख़ुशी मॉडल और एक्ट्रेस है | वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले ” साझा सिंदूर ” नाम के सीरियल में काम कर चुकी है | उन्होने इंटरव्यू में कहा की तारक मेहता का उल्टा चस्मा सीरियल का हिस्सा बना मेरा लिए आशीर्वाद जैसा है | यह कुछ कुछ तस्वीर नहीं सोनू की
क्या बोलै असित मोदी ?
असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा ,” सोनू , टप्पू सेना का एक अहम हिस्सा है इसलिए हमने बहुत सोचने के बाद यह रोल के लिए ख़ुशी माली को दिया | हम आशा करते है की 16 साल जो प्यार आप हमें लगातार देता आ रहे वो ऐसा ही कायम रहेगा |